हेल्थ कैम्प में बच्चो का किया गया डेन्टल चेकप
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_98.html
जौनपुर। लायन्स एवं लायनेस क्लब जौनपुर गोमती ने आज सेवा सप्ताह के दूसरे
दिन आज प्रातः 09 बजे से बच्चों के डेन्टल चेकप कैम्प का आयोजन
IDA के सहयोग से सदानन्द सरस्वती शिशु मन्दिर विर्सजन घाट सदभावना पुल पे
आयोजित किया।शहर के दन्त चिकित्सक डा○ आर○हू एवं डा○ राजेश मौर्या जी ने
223 बच्चों का एवं 07 अध्यापक लोगों के दाँत का परीक्षण कर उन्हें
चिकित्सकीय परामर्श दिया। साथ साथ बच्चों को टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट,एवं माउथ
फ्रेसनर क्लब के तरफ से बच्चों को उपलब्ध कराया गया। क्लब अध्यक्ष ला○ मनीष
गुप्ता ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को दाँत के प्रति जागरूक
करते हुए कहा कि दांतो को स्वस्थ्य रखने के लिए दोनों समय में ब्रश करना
चाहिए क्योंकि शरीर का मुख्य द्वार मुख है जो हमेशा साफ रहना चाहिए। कैम का
संचालन सचिव ला●दिनेश श्रीवास्तव ने किया एवं सभी के प्रति आभार लायनेस
अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायनेस सचिव
लाय● विभा श्रीवास्तव, ला● अशोक गुप्ता, लाय● सुधा मौर्या, ला● संजीव
गुप्ता, ला● अजय गुप्ता, ला●सुधीर साहू, ला● अरविंद बैकंर, ला●अजय
श्रीवास्तव, ला● संतोष साहू, श्रीष पाठक आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के
संयोजक ला● संदीप जायसवाल ने किया।

