प्राथमिक स्कूल के बच्चो का कमाल ,कबाड़ से जुगाड़ की लगी प्रदर्शनी
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_35.html
जौनपुर। भारतीय संस्कृति में स्वच्छता का अपना एक अभिन्न स्थान रहा है। आधुनिकता के साथ यह अपना स्थान खोती चली गयी। आज के औद्योगिकरण में प्लास्टिक ,पेपर , स्टिक आदि के कबाड़ बढ़ते जा रहें हैं। इसी कबाड़ को किस तरह पुनः प्रयोग में लिया जाए इसी पर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जहुरुद्दीनपुर , सुइथाकला में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
बच्चों ने ग्रामीणों को जागरूक किया की कूड़े कबाड़ का इस्तेमाल करके उसका सदुपयोग किया जा सकता है। प्लास्टिक की बोतल , टॉफी के पन्नी, टूटी चूड़िया , आइसक्रीम की लकड़ी, डिब्बे आदि का प्रयोग करके उपयोगी एवं सूंदर वस्तुओं का बनाया जा सकता है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ सुइथाकला के अध्यक्ष सतीश सिंह ने बच्चों के इस कार्य की सराहना की। न्याय पंचायत बुमकहा के न्याय पंचायत समन्वयक इंद्रजीत सिंह ने शिक्षकों की प्रशंसा की और बच्चों का मार्गदर्शन किया। दुष्यंत मिश्र ने स्वच्छ भारत के अंतर्गत इस कार्यक्रम को प्रेरणादायक और रचनात्मक बताया। इस अवसर पर रणंजय सिंह, इसनारायन, इसरावती, अनुपमा, सुनीता ,महेश, प्रदीप, झगडू राम, आदि शिक्षकों ने विद्यालय में नवाचार लाने हेतु शिक्षक सिंह शिवम्, संजू पाल व सीमा यादव जी का उत्साहवर्धन किया।

