गुस्साए सपाइयों ने फूंका पुतला
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_375.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी में आये भूचाल से जौनपुर भी अछूता नहीं है आज में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकताओ ने पार्टी में हो रही उथल पुथल के लिए जिम्मेदार अमर सिंह के खिलाफ जमकर नारे बजी करते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता विकास यादव के नेतृव्व में कोलेस्ट्रटे परिसर में अमर सिंह का पुतला फुका साथ ही कहा की पार्टी में जो भी गलत करेगा या पार्टी में फुट डालने का प्रयास करेगा हम उसका विरोध करेगे आज यही अमर सिंह ने किया है हम लोग मुख्यमंत्री के सात है उनका जो भी आदेश होगा हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग उनके बातो को मानेगे और उनके साथ है
