एक पखवारे से लापता है पिता, बच्चे परेशान
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_66.html
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, आर्थिक संकट उत्पन्न
जौनपुर।
शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर कालोनी मोहल्ले में सेक्टर नं. 9 के
निवासी दिलीप कुमार श्रीवास्तव विगत एक पखवारे से लापता हो गये है। उनके
परिवारीजन उन्हें खोज-खोजकर परेशान हो गये और अंतत: शहर कोतवाली में
गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा दी गयी। उनकी पत्नी शशि श्रीवास्तव का कहना है
कि उनके पति की दिमागी हालत इन दिनों ठीक नहीं थी जिसका इलाज चल रहा था। एक
पखवारे पूर्व वह घर से गायब हो गये। सभी रिश्तेदारों, पास-पड़ोस,
मोहल्लेवासियों के यहां खोज-खोजकर हम सब परेशान हो गये है। भावुक होते हुए
कहा कि हमारे तीन पुत्र है लकी, हर्षित और उत्कर्ष जिनका पालन पोषण करना
कठिन होता जा रहा है। घर में खाने के लिए भी लाले पड़ गये है। किसी तरह
बच्चों को मजदूरी कराकर परिवार चल रहा है। पति के इलाज में भी काफी पैसे
खर्च हो रहे है और अब उनका लापता हो जाना हमारे लिए और संकट उत्पन्न कर रहा
है। पिता के गायब होने से बच्चे भी परेशान हो रहे है। जिस किसी भी व्यक्ति
को दिलीप कुमार श्रीवास्तव कहीं मिले तो आप उन्हें उक्त पते पर पहुंचा
सकते है जिससे किसी के परिवार में खुशियां आएंगी। साथ ही आप 9621888547,
9807374781 नम्बर पर फोन कर सूचना दे सकते है।

