दबंग कर रहे है दलित महिला की जमीन पर कब्जा पुलिस उदासीन
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_71.html
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित बसंतकुंज कालोनी में दंबगो द्वारा एक दलित महिला की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। महिला का पति तहसील दिवस में हाजिर होकर शिकायत किया। एसडीएम ने शहर कोतवाल को तत्काल निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया। एसडीएम का आदेश मिलने के बाद भी अभी तक शहर कोतवाल द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी है। उधर दबंग तेजी से कब्जा कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार कुसुम चौधरी पत्नी आरडी चौधरी ने सन् 2013 में आशा देवी से पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित बसंतकुंज कालोनी में एक जमीन की रजिस्ट्री करायी थी। उस जमीन की बाउण्ड्रीवाल कराकर एक गेट लगाकर छोड़ दिया गया था। उसी जमीन को आज एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसकी भनक लगते ही महिला के पति आरडी चौधरी तहसील दिवस में पहुंचकर शिकायत किया। एसडीएम ने तत्काल निमार्ण कार्य रोकने का आदेश शहर कोतवाली पुलिस को दिया है। आरडी चौधरी यह आदेश खुद अपने हाथो से ले जाकर कोतवाल को दिया। कोतवाल व्यस्त होने कारण बताते हुए अभी तक कोई कदम नही उठाया। जिसके कारण दबंग तेजी से उस जमीन पर निर्माण करा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार कुसुम चौधरी पत्नी आरडी चौधरी ने सन् 2013 में आशा देवी से पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित बसंतकुंज कालोनी में एक जमीन की रजिस्ट्री करायी थी। उस जमीन की बाउण्ड्रीवाल कराकर एक गेट लगाकर छोड़ दिया गया था। उसी जमीन को आज एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसकी भनक लगते ही महिला के पति आरडी चौधरी तहसील दिवस में पहुंचकर शिकायत किया। एसडीएम ने तत्काल निमार्ण कार्य रोकने का आदेश शहर कोतवाली पुलिस को दिया है। आरडी चौधरी यह आदेश खुद अपने हाथो से ले जाकर कोतवाल को दिया। कोतवाल व्यस्त होने कारण बताते हुए अभी तक कोई कदम नही उठाया। जिसके कारण दबंग तेजी से उस जमीन पर निर्माण करा रहे है।
