गबन के आरोप में समिति सचिव के विरूद्ध F I R दर्ज
https://www.shirazehind.com/2016/10/f-i-r.html
जौनपुर। सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबन्धक सहकारिता
ने बताया कि साधन सहकारी समिति लि0 महिमापुर, हरीपुर, जगापुर वि0ख0
जलालपुर के पूर्व प्रभारी सचिव विभव कुमार सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में
समिति में मु0 11.97 लाख रू0 का गबन कर लिया गया था। सहायक आयुक्त एवं
सहायक निबन्धक सहकारिता के निर्देश पर मनोज सिंह अपर जिला सहकारी
अधिकारी/तहसील प्रभारी केराकत एवं रत्नेश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी
सह0 जलालपुर द्वारा गबन की जॉच करते हुये विभव कुमार सिंह के विरूद्ध थाना
जलालपुर में मु0 11.97 लाख रू0 के गबन किये जाने की एफ0आई0आर0 विभिन्न
सम्बन्धित धाराओं में दर्ज करा दी गयी है।

