रोगो की रोकथाम हेतु जागरूकता जरूरी-लायन्स क्लब
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_76.html
जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्वाचल विश्व विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 174 लोगो की जाॅच की गई। मरीजो की जाॅच डा0 क्षितिज शर्मा व डा0 मदन मोहन वर्मा द्वारा मरीजो की जाॅच की गई। शिविर में विशेषकर अस्थमा व डायबिटीज की भी जाॅच की गई।
संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने आये हुए लोगो का स्वागत किया। इस अवसर पर डा0 क्षितिज शर्मा ने कहा की इस समय मौसम बदल रहा है। इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरते बदलते मौसम में कई रोगो की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे क्यांेकि गन्दगी से रोग फैलता है। डा0 मदन मोहन वर्मा ने कहा की साॅस, दमा व सूगर के मरीज बढ़ रहे है। अतः समय से अपने स्वास्थ्य की परेशानियों के सम्बन्ध मे डा0 से सम्पर्क करें। किसी भी रोग के भयंकर रूप लेने से पहले यदि उसका इलाज समय से किया जाय तो जल्द फायदा पहुँचता है। इस लिए जागरूकता जरूरी है ताकि रोगो की रोक थाम किया जा सके।
इस अवसर पर सेवा सप्ताह के चेयरमैन रवि श्रीवास्तव, निदेशक सै0 मो0 मुस्तफा, महेंन्द्र नाथ सेठ, संजय श्रीवास्तव, विनय वर्मा, अशोक मौर्य, राधेरमण जायसवाल, अनुराग पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने आये हुए लोगो का स्वागत किया। इस अवसर पर डा0 क्षितिज शर्मा ने कहा की इस समय मौसम बदल रहा है। इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरते बदलते मौसम में कई रोगो की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे क्यांेकि गन्दगी से रोग फैलता है। डा0 मदन मोहन वर्मा ने कहा की साॅस, दमा व सूगर के मरीज बढ़ रहे है। अतः समय से अपने स्वास्थ्य की परेशानियों के सम्बन्ध मे डा0 से सम्पर्क करें। किसी भी रोग के भयंकर रूप लेने से पहले यदि उसका इलाज समय से किया जाय तो जल्द फायदा पहुँचता है। इस लिए जागरूकता जरूरी है ताकि रोगो की रोक थाम किया जा सके।
इस अवसर पर सेवा सप्ताह के चेयरमैन रवि श्रीवास्तव, निदेशक सै0 मो0 मुस्तफा, महेंन्द्र नाथ सेठ, संजय श्रीवास्तव, विनय वर्मा, अशोक मौर्य, राधेरमण जायसवाल, अनुराग पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

