चोरो ने बैंक के सामने तोड़ा कार का शीशा , उड़ाया 15 लाख कैश


वाराणसी। नोटबंदी के बाद कहीं गंगा में नोट बहाने तो कहीं जलाने का मामला सामना आया, लेकिन काशी में इन्‍हीं नोटों को चोर गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर कर ले गए। पीड़ि‍त बिजनेसमैन के मुताबिक, कार में बंद हो चुके 500 और 1000 के 15 लाख रुपए थे। चेक किए जा रहे सीसीटीवी फुटेज... सीओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया, बंद को चुकी करेंसी को अजीब तरीके से रास्ते से गायब किया गया है। हैरानी की बात है कि नोट बंद हो चुके है और अमाउंट काफी बड़ा है। बैंक और बगल के दुकानों के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। बिजनेसमैन अभय ने बताया है, 6 तारीख को उसने 7 लाख कैश बैंक से निकाला था और बाकी पैसे काम के दौरान मिले हैं, जिसे जमा करने बैंक आया था। गाड़ी को बैंक के सामने अपोजिट साइड में खड़ी कर मैं बैंक में गया। 10 मिनट में जब वापस लौटा, तो कार का शीशा टूटा था और नोटों से भरा बैग गायब था। बैंक से डिटेल मांगा गया है कि क्या सही में पैसे निकाले गए थे कि नहीं। कई दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है। 


Related

news 3968200882528403389

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item