बाबाजी-माताजी फुटकर हैं क्या?

जौनपुर। 500 और 1000 की नोट बंदी के बाद सबसे बड़ी समस्या मार्केट में फुटकर पैसे को लेकर हो गई है।  गंगा घाटों पर सैकड़ों की संख्या में भि‍खारी दान लेने आए हैं। मोदी के कालेधन वालों पर मास्टर स्ट्रोक के लेकर बातचीत कर उनकी राय को जाना। भिखारियों का कहना है, ''मोदी ने हमारा स्किल डेवलपमेंट कर दिया, बड़े से बड़ा रईस भी हमें भिखारी कहने से संकोच कर रहा है। इज्जत के साथ बड़े नोट दान में देना चाह रहे हैं, फिर पूछ रहे है बाबाजी-माताजी फुटकर हैं क्या? जानें कालेधन पर भि‍खारियों के इंट्रेस्टिंग जवाब... नाम: सावित्री निवासी: छपरा (बिहार) Q. 500 और 1000 नोट बंद होने से कोई दिक्कत? A. दिक्कत हमें नहीं रईसों को है, जिनके पास कालाधन होगा। हमें फक्र है कि नरेंद्र मोदी ने हमें भी राह दिखाई है कि हम भी अब मेहनत करके दो पैसा कमा सकते हैं। Q. आपके पास कैसे रुपए आ रहे है? A. लोग फुटकर पैसे न देकर अनाज दे रहे हैं। जिन फुटकर पैसों को भिखारियों में शान से बांटते थे, आज वो खुद फुटकर खोज रहे हैं।

Related

news 3595261450951876583

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item