परिवर्तन यात्रा को मिले जनसमर्थन से मेरा भी उत्साह बढ़ा : आरविन्द सिंह दारा
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_592.html
मड़ियाहू(जौनपुर) मड़ियाहू विधानसभा के भाजपा नेता आरविन्द सिंह दारा ने रामपुर, पचवल, सिधवन,धनुहा, पुरेदयाल, कसेरू, सुल्तानपुर, सुरेरी, गौरीमहादेव,रनापुर, गोपालापुर,अटरिया, जमालापुर,तेलियानी, तेजगढ़, रायपुर, दुर्गादेवी, सुखलालगंज और मड़ियाहू नगर के गांवों में जनसम्पर्क कर परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए जनता को बधाई दिया। और कहा कि सभी प्रमुख चौराहे और बाज़ारो में जगह जगह परिवर्तन रथ का स्वागत हमारे समर्थकों ने जिस गर्मजोशी के साथ किया मैं सहृदय धन्यबाद देता हू।आप सभी से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा थी इस तरह से मिले जनसमर्थन से मेरा भी उत्साह बढ़ा है। श्री दारा ने कहा कि जनता के यात्रारथ के समर्थन से मालुम हो गया कि सपा की साईकिल पंचर हो जाएगी और बसपा की हाथी जंगल मे चरने आगामी विस चुनाव में चली जाएगी।