खेती के लिए नासूर बने नीलगाय

जौनपुर। कभी प्राकृतिक विडम्बना तो कभी सरकारी संसाधनों की उपेक्षा से परेशान किसान को अब नीलगायों के कहर से फसल गवानी पड़ रही है। तमाम परेशानियों के बाद जी तोड़ मेहनत के बाद तैयार की जा रही फसल पर नीलगायों का आतंक भारी पड़ रहा है। उपेक्षा और बदनसीबी का दूसरा नाम बन चुके किसानों के लिए खेती करना डेढ़ी खीर बन गयी है। कभी सूखा तो कभी अचानक बारिश फिर खाद बीज और नहरों के धोखा देने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। इस सबमें किसी तरह फसल लगाने के बाद किसी तरह फसल बचाना कठिन साबित हो जाता है। गौराबादशाहपुर और केराकत क्षेत्र में बढ़ते घटरोजों के आतंक के कारण किसानों की कमर टूटती नजर आ रही है। सैकड़ों ऐसे है जहां नील गायों की बढ़ती संख्या किसानों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। इनके झुण्ड खड़ी फसलों व सब्जियों को रौदते हुए चर जाते है। इसमें किसानों के हाथ कुछ नहीं लग पता है। इस गंभीर समस्या पर क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सरकार को इस बारे में कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए।

Related

news 1643314309751848369

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item