तीन दुकानों से लाखों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_174.html
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका बाजार में तीन दुकानों का सटर तोड़ कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। बताते हैं कि लेदुका बाज़ार में पन्नालाल अग्रहरि क़ी सोने चादी की दुकान है जबकि रमेश अग्रहरि की जनरल स्टोर एवं मोबाइल सेंटर की दुकान हैं इसी के साथ पंकज सिंह की दुकान मोबाइल की दुकान से का शटर चांड़कर चोरों ने तीनों दुकानों से लाखो के जेवर, मोबाइल तथा घरेलू काम वाले सामान उठा ले गये। चोरी की जानकारी शुक्रवार को उस समय हुई जब आस पास के लोग उठे और तीनों दुकानों के शटर की हालत देखा।
