नोट बन्दी के अन्तिम दिन सामान्य स्थिति
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_808.html
जौनपुर। नोट बन्दी के अन्तिम दिन बैंक और एटीएम पर भीड़ नहीं रही। जिससे यह कहा जा सकता है कि अब बैकों में काम काज सामान्य हो गया है। हजार और पांच सौ रूपये के नोट जमा करने वालों की संख्या भी बहुत कम रही। यह हाल जिला मुख्यालय का है तबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी स्थिति सामान्य नही हुई है। बैकों में कम रूपयों की निकासी की जा रही है। एटीएम पर भी दबाब देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि नोटबन्दी के पचास दिन पूरे हो गये है। इस दौरान लोगों को रूपये निकालने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। शादी विवाह आदि के लिए घोर कठिनाइयां उठानी पड़ी। बीमारी आदि में भी दवा आदि के लिए दर दर की ठोकर खाना पड़ा। किसानों को बुआई के लिए कर्ज लेना पड़ा। हालात यह रहा कि बैकों में सवेरे से ही कतारें लग जाती थी और लोगों का जब नम्बर आता था तो रूपया सामप्त हो जाता था अथवा खाता धारकों को अपन काम काज छोड़कर चार से छह घण्टे लाइन लगाने पर मजबूर होना पड़ा। कई लोगों को ठण्ड लग गयी और बीमार होने के साथ अनेक मुसीबतें उठानी पड़ी। पुलिस व्यवस्था में कैश का लेन देन हुआ। सबसे अधिक हालत ग्रामीण बैकों की खराब रही। ग्रामीण क्षेत्रों में हाय तोबा मची रही। यह बात अलग है कि धनाढय लोग बैकों की कतारें में दिखाई नहीं दिये उनका काम बैक डोर से चलता रहा। जिले के कई बैकों में कैश वितरण करने में कर्मचारियों ने मोटी कमाई की और हल्ला गुल्ला हुआ लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

