भैद लाद पत्थर मारते भागे चोर
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_879.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में एक भैस पिकप पर लाद लिया इतने में पालक के परिजन जाग गये और शोर मचाये लेकिन उनपर पथराव कर तस्कर भैस लेकर भागने मंे सफल हो गये। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी रतन चन्द मौर्य के मड़हे में बंधी भैस गुरूवार की रात चोर लाद पिकअप पर लाद लिये। इतने पर परिजन जाग गये और शोर मचाने लगे लेकिन हौसला बुलन्द चोरों ने ग्रामीणों पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया और भैस सहित वाहन ले जाने में कामयाब हो गये। चोरी गयी भैस की कीमत 35 हजार बतायी जा रही है। इसी से गरीब का भरण पोषण होता था। ज्ञात हो कि मवेशी चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है और आये दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात में यदि गश्त करती तो मवेशी चोर इतनी आसानी से नहीं भाग सकते थे।
