भैद लाद पत्थर मारते भागे चोर

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में एक भैस पिकप पर लाद लिया इतने में पालक के परिजन जाग गये और शोर मचाये लेकिन उनपर पथराव कर तस्कर भैस लेकर भागने मंे सफल हो गये। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी रतन चन्द मौर्य के मड़हे में बंधी भैस गुरूवार की रात चोर लाद पिकअप पर लाद लिये। इतने पर परिजन जाग गये और शोर मचाने लगे लेकिन हौसला बुलन्द चोरों ने ग्रामीणों पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया और भैस सहित वाहन ले जाने में कामयाब हो गये। चोरी गयी भैस की कीमत 35 हजार बतायी जा रही है। इसी से गरीब का भरण पोषण होता था। ज्ञात हो कि मवेशी चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है और आये दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात में यदि गश्त करती तो मवेशी चोर इतनी आसानी से नहीं भाग सकते थे।

Related

news 3801586244848662211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item