सैकड़ों कांग्रेसियों ने थामा सपा का दामन, युवा नेता मो. जावेद सिद्दीकी ने किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_212.html
जौनपुर।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गत दिवस नगर में आयोजित
जनाक्रोश रैली में उनके द्वारा कांग्रेसियों में भरा गया जोश काम नहीं आया।
तभी तो शनिवार को युवा कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के
सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सदर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी
पार्टी के प्रत्याशी मो. जावेद सिद्दीकी के समक्ष सपा की सदस्यता ग्रहण
किया। इस मौके पर जहां श्री सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य दलों के
तमाम लोगों का झुकाव सपा की ओर हो रहा है, वहीं सपा की सदस्यता ग्रहण करने
वाले कांग्रेसियों ने कहा कि कार्यकर्ताओं व जनता का हित केवल समाजवादी
पार्टी में ही सुरक्षित है। नगर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित श्री सिद्दीकी के
कार्यालय पर सपा का दामन थामने वालों का नेतृत्व युवा कांग्रेस के पूर्व
जिला महासचिव हैदर अब्बास ने किया। उनके नेतृत्व में एनएसयूआई के पूर्व
जिला सचिव सरताज खान, पूर्व जिला महासचिव स्वतंत्र चौरसिया, पूर्व शहर सचिव
अभिषेक सिंह, पूर्व शहर सचिव रज्जू सेठ, युवा नेता शशांक चौरसिया, शेर
सिंह राणा, विकास श्रीवास्तव, अंकित सिंह, राजिद अहमद, मो. इरशाद, मो.
इस्लाम, मो. जावेद, दिलशाद अहमद, अरशद अहमद सहित अन्य प्रमुख रहे। इस दौरान
सभी लोगों का श्री सिद्दीकी ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये उन्हें सपा
की टोपी पहनायी। साथ ही सपा के सदर विधानसभा अध्यक्ष गजराज यादव ने
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी को उत्तर प्रदेश में पुनः सपा
की सरकार बनाने की अपील किया। इस अवसर पर युवा नेता मो. जावेद सिद्दीकी,
गजराज यादव के अलावा महासचिव रियाज आलम, लोहिया वाहिनी के कोषाध्यक्ष मो.
जफर, राज बहादुर यादव, अंसार अहमद, मो. दानिश, मो. माजिद, नगर उपाध्यक्ष
बबलू हसीन खां, सभासद साजिद अलीम, मजहर आसिफ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
