साथियो ने दी विदाई
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_752.html
जौनपुर। राष्ट्रीय बचत कार्यालय जौनपुर के कनिष्ठ
सहायक विजय कुमार सिंह का राष्ट्रीय बचत निदेशालय लखनऊ के आदेशानुसार
वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति हो जाने पर आज सायं बचत कार्यालय में
अधिकारी/कर्मचारियों ने मार्ल्यापण कर भावभीनी विदाई दिया। इस अवसर पर
शारदा प्रसाद सहा0 सांख्यिकी अधिकारी ने उनके जौनपुर कार्यकाल की प्रशंसा
किया तथा कहा कि विजय कुमार सिंह मृदुभाषी एवं सहयोगी कर्मचारी रहे है
उन्होंने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सुक्खूराम, महेन्द्र
प्रसाद व सूचना विभाग के लेखाकार कंचन सिंह उपस्थित रहे।

