कैबिनेट मंत्री पारसनाथ ने बाटा मेधावी छात्र, छात्राओं को लैपटाप

जौनपुर।  शासन के निर्देशानुसार जिले में लैपटाप प्राप्त हो गया है । आज टी.डी.इ. कालेज प्रागण में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ की अध्यक्षता में लैपटाप वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। लैपटाप वितरण में यू.पी. बोर्ड, सी.बी.एस.सी. बोर्ड, आई.सी.एस.सी. बोर्ड, सस्कृत बोर्ड एवं मदरसा के छात्र/छात्राओं को सम्मलित किया गया है। सर्वप्रथम सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, सपा महासचिव श्याम बहादुर पाल ने मा0 मंत्री जी को बुके देकर तथा दर्जनों प्रधानाचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने बताया कि वर्ष 2015 एवं वर्ष 2016 के हाईस्कूल एवं इण्टर के मेधावी छात्रों को लैपटाप देने का निर्णय शासन स्तर से लिया गया है जिसमें वर्ष 2000 के पूर्व के जन्मतिथि वाले हाईस्कूल के मेधावी छात्र/छात्राएं शामिल है। 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक एवं 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं को सम्मलित किया गया है। श्री मिश्र ने बताया कि कुल 4118 लैपटाप जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर निम्नवत स्थालों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरण किया गया जिसमें तहसील सदर में टी.डी.इ.कालेज, तहसील केराकत में पब्लिक इ0 कालेज केराकत, बदलापुर में सल्तनत बहादुर इ0 कालेज बदलापुर, बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर, बीएनबी इ0 कालेज मड़ियाहॅू, सेन्थामस स्कूल शाहगंज में वितरण किया गया। 
  प्रदेश के कैबिनेट मंत्री  पारसनाथ यादव ने कहा कि मनुष्य के लिए जीवन शिक्षा और स्वास्थ्य अनिवार्य है। मनीषियों ने कहा कि शिक्षा वह सोपान है जिसके बिना इंसान विकास नही कर सकता।  शिक्षा के महत्व को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र से चलकर आज प्रदेश में कैबिनेट मंत्री का पद प्राप्त हुआ है। शिक्षा इंसान की सदगुणों की जननी है। धरती पर दो ही जातियां ईश्वर ने पैदा किया है स्त्री और पुरूष। आज समाज में फैले कुरीतियों के कारण आतंकवाद एवं नक्शलवाद पनप रहा है। हमारे प्रदेश के नवजवान मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव ने कैबिनेट में प्रस्ताव लाया कि जिसके माध्यम से मेधावी छात्र, छात्राओं को ही लैपटाप प्राप्त हो सके। इस प्रतियोगिता के कारण ही आज परिसर में ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को लैपटाप दिया जा रहा है। हमारी छात्राएं शिक्षित होकर दो परिवार को शिक्षित बनाती है। प्रदेश में लगभग 16 लाख छात्र, छात्राओं को लैपटाप दिया गया है। इस अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, डबल ए.ओ. रमाशंकर निषाद, प्रधानाचार्य जंगबहादुर सिंह, विरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, राकेश सिंह, मगरू राम मौर्य, जय प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, धमेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ जितेन्द्र सिंह, महासचिव सपा श्याम बहादुर पाल, जि.प.सदस्य जयप्रकाश यदाव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 राकेश सिंह ने किया। 

Related

news 1233030058372986070

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item