ग्रामीणांचल मे भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है : अरविन्द सिंह दारा

 बरसठी। मालती सिंह महाविद्यालय अम्बरपुर बेलवा मड़ियाहू में आयोजित एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार सायं महाविद्यालय के संस्थापक अरविन्द सिंह दारा ने किया।  खेलकूद प्रतियोगिता में रोशनी यादव शानदार प्रदर्शन करती हुई स्पोर्ट चैंपियन चुनी गयी। कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग के बीएससी प्रथम वर्ष एवं बीएससी द्वतीय वर्ष की टीम को हरा कर प्रथम वर्ष विजयी रही। बैटमिंटन प्रतियोगिया में भी बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा विजेता रही ।प्रतियोगिता का उद्घाटन  गुजरात के उद्योगपति कवन रावल ने किया।उन्होंने कहा की ग्रामीणांचल मे भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उसे निखारने की जरूरत है। उस कमी को संस्थापक दारा भाई पूरी करने की कोशिश कर रहे है ।महाविद्यालय के प्रबंधक अलगू सिंह ने कहाँ हमे अत्यंत प्रसन्नता होती है जब इस तरह के आयोजन होते है। महाविद्यालय के संस्थापक एवं भाजपा नेता अरविन्द सिंह दारा ने कहा की मेरा प्रयास है की हर दूर दराज गांव से लडकिया अपने घरो से निकले और पढाई के साथ साथ खेलकूद में भी नाम रोशन करे। अभिभावक को बच्चियों पर भरोसा करना होगा तभी पीबी संधु, साक्षी मालिक, और सानिया नेहवाल जैसे खिलाडी बनकर निकलेगी । हमे ऐसी प्रतिभा को घरो से निकालना पड़ेगा हमारे प्रधानमंत्री जी भी कहते है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ।संचालन अखिल प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर विजयी टीम  को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह रंधा, प्राचार्य असद उल्लाखां , दुर्जन कन्नौजिया , बलराज सरोज, अतुल सिंह, दिनेश पटेल, एम् पी यादव, विजय यादव, प्रतिभा त्रिपाठी, सरोज सिंह, अरविन्द यादव, सोनू सरोज, अफरोज, सुधा गुप्ता, सौरभ सिंह, असलम, मनोज मिश्रा, राजीव मिश्रा उपस्थित रहे।

Related

news 1021807517758746180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item