मन्दिर से लाखों के जेवर चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_231.html
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में स्थित राउर बाबा के मन्दिर पर ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवर और अन्य सामान पार कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन किया लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष है। बताते हैं कि शुक्रवार की रात में मन्दिर परिसर में राउर बाबा के मन्दिर के खजाने का 10 ताला तोड़कर चोर लाखों के सोने व चांदी के जेवर पार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रात में मन्दिर के सामने डा0 मंगला के यहां अखण्ड रामायण का भोज चल रहा था। बारह बजे रात तक चल रहे कार्यक्रम में चहल पहल रही और लोग जागते भी रहे। इसके बाद चोर मन्दिर का कई ताला काटकर जेवर उठा ले गये। शनिवार को सवेरे चोरी की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गयी। पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुुंची पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से सूरागरसी का प्रयास किया और पूछताछ किया लेकिन परिणाम कुछ भी सामने नहीं आ सका।

