पट्टे में फँस कर किशोर की मृत्यु
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_565.html
जौनपुर । जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र में आज मशीन के पट्टे में फंस कर एक किशोर की मृत्यु हो गयी। बताते हैं कि सदहां गाँव निवासी 15 वर्षीय संजय यादव की राईस मिल में लकी गौतम काम करता था। ठंढ से बचने के लिए लकी शाल ओढ़कर मिल में शनिवार को सुबह गाँव के नन्हें के धान की कुटाई हो रही थी। इस दौरान, लकी का शाल मशीन के पट्टे में लिपट गया । इस हादसे में उसकी गर्दन पट्टे में बुरी तरह फंस गयी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।
