सुलह समझौते से कई मामलों का हुआ निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_953.html
जौनपुर।
दीवानी न्यायालय के मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केन्द्र के संधिकर्ता डा.
दिलीप सिंह द्वारा सुलह समझौते के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 220/16
अंजली सिंह प्रति अखिलेश सिंह सहित अन्य तथा इससे सम्बन्धित मु.नं. 56/15
एवं 641/15 अन्तर्गत थाना चन्दवक का निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर जिला
जज नन्द लाल, सचिव राजीव पालीवाल, अधिवक्ता राजेश सिंह, तीर्थराज सिंह के
अलावा प्राधिकरण के कर्मचारी जितेन्द्र सिंह, राम जियावन राजेश यादव सहित
अन्य सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।

