डग्गा मार वाहनो के आगे प्रशासन नतमस्तक

जौनपुरं। डग्गामार वाहनो के संचालको के आगे प्रशासन नतमस्तक हो गया है । जिसके कारण उपजिलाधिकारी का आदेश भी बेअसर हो गया है । मुंगराबादशाहपुर थाने से सटे तीन जनपदो के मुख्यालय को जोड़ने वाले तिराहे पर लगने वाले डग्गामार वाहनों के जमावड़े से राहगीर छात्र छात्राये साइकिल सवार सभी जूझ रहे है द्यलोगो की मांग व समस्या को देखतगे हुए उप जिलाधिकारी  मछलीशहर सत्येन्द्र कुमार ने तिराहे से डग्गामार वाहनो के अड्डे व कस्बे मंे सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनो के प्रवेश के साथ ही लोडिंग अनलोडिंग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर को कड़ाई के साथ लागू करने का आदेश दिया था । तिराहे पर  इलाहाबाद ,प्रतापगढ़ जौनपुर व बदलापुर मार्ग पर चलने वाले वाहनो के लगने वाले जमावड़े के साथ ही नगर मे प्रतिबन्धित समय पर भारी वाहनो का प्रवेश व लोडिंग अनलोडिंग बदस्तूर जारी है । सड़क पर ही वाहनो को खड़ी कर सवारी भरने से सड़क जहां सकरी हो जाती है तथा दो पहिया वाहन चालको को परेशानी होती है वही छात्र छात्राओ के साथ ही पैदल राहगीरो का चलना दूभर हो जाता है । राज्य सड़क परिवहन को प्रति माह लाखो का चूना लगाने वाले ये डग्गामार वाहन परिवहन बिभाग को भी चूना लगा रहे है । दो पहिया वाहन चालको को तीन सवारी बैठाने पर उनका चालान काटने वाली मुगरा पुलिस के आगे डग्गामार वाहन सवारी को ढूंस -ढूंस भरने के बाद लटका कर बेखौफ दौड़ते है द्यमगर मुगरा पुलिस इनका चालान करने की बजाय मुंह घुमा लेती है । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तिराहे पर जाम से झाम को दूर करने हेतु पुलिस तैनात की गयी है जो इन वाहनो से वसूली करना ही अपना कर्तब्य समझ बैठे है कस्बें मंे जाने वाले मार्ग के तिराहे पर भी तीन -चार टैम्पो ,टैक्सी खड़ी कर नम्बर से सवारी भरी जाती है द्यमुगरा पुलिस भी लगने वाले जाम के झाम से दो चार होती है लेकिन वह भी अन्य की तरह इधर उधर से निकलने की जुगाड़ कर चलता बनती है । परिवहन बिभाग भी मूक दर्शक बना है जिसके कारण पुलिस की छत्र छाया मे डग्गा मार वाहन फर्राटे मार यात्रियो से मनमानी किराया वसूल रहे है द्यजिसके एवज मे पुलिस भी अपनी जेब गर्म कर रही है ।

Related

news 3021223958470194615

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item