पशु तस्करों की पलटी पिकअप में लगायी आग
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_394.html
जौनपुर । पशु तस्करों पर नियंत्रण करने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है । ठण्ड में पशु तस्करी जोरों पर हो रही है। मडियाहू थाना के सरायकालीदास गांव के पास नहर मार्ग पर पशु तस्करांे द्वारा ले जायी जा रही दर्जन भर गाय लदी पिकप बीती रात पलट गयी और एक गाय की मौत हो गयी जबकि अन्य गोवंश चोटिल हो गयी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने पलटी पिकप पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने बाद उसमें आग लगाकर नहर में ढकेल दिया। घटना के बाद पशु तस्कर फरार हो गये और सूचना देने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ किया।