डग्गामार से खतरे मेें जान
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_729.html
जौनपुर। विभागीय लापरवाही के कारण जिले भर की की सड़कों पर बिना परमिट तथा ओवर लोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे है । इससे हर माह लाखों रुपये की राजस्व की क्षति हो रही है । जिला मुख्यालय से इलाहाबाद, भदोही, वाराणसी, लखनऊ, शाहगंज, केराकत मार्ग पर कई दर्जन वाहन बिना परमिट के चल रहे हैं। इनमें से आधा से ज्यादा वाहनों के पास लाइसेंस भी नहीं हैं। इन वाहनों में सवारियां ठूस कर बैठाई जाती है। कभी जांच न होने से इनका मनोबल बढ़ा गया है। पुलिस इन वाहनों से वसूली करती है और एआरटीओ भी जांच पड़ताल करते नजर आते हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर डग्गामार वाहन बन्द होते नहीं दिखाई देते।