राष्ट्रद्रोह में बहादुर खान पर लगे रासुका: हियुवा
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_858.html
जौनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी की केराकत इकाई ने तिरगंे के अपमान के विरोध में पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगवाने वाले डा0 बहादुर खान की गिरफ्तारी कर रासुका लगाने के मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौपा। मांग पत्र मंे कहा गया है कि स्वतंत्रत दिवस को डा0 बहादुर खान ने जुलूस निकालकर मदरसों के छात्रों से पकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगवाया व शिक्षक रेहान अंसारी द्वारा राष्ट्रध्वज पर बैठकर फोटो खिचाकर देश के सम्मान को तार तार करते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया। 21 अगस्त को हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर ने हजारों कार्यकर्ताआंे के साथ इसका विरोध किया तो उन्हे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। डा0 खान के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई वह खुलेआम घूम कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। राज्य पाल से मांग किया गया कि डा0 बहादुर खान पर रासुका लगाकर गिरफ्तार किया जाय, उसके मदरसे व अस्पताल की जांच करायी जाय। इसके साथ ही जौनपुर में बसे बगलादेशियों व इसाइयों को वापस उनके देश भेजा जाय उनके वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड निरस्त किया जाय।उक्त मौके पर संजय सिंह, कृष्ण कान्त यादव, सावन सोनकर, शनि सिंह, सुधान्शू जायसवाल, गोलू गिरी, अरविन्द सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।