सड़क निर्माण में धांधली का विरोध

 जौनपुर। सड़क निर्माण व मरम्मत का मार्ग प्रशस्त होने में कई वर्ष व्यतीत हो जात है लेकिन जब निर्माण शुरू होता है तो विभाग और ठेकेदार धांधली करने से बाज नहीं आते अन्ततः ग्रामीणों को आगे आने पर मजबूर होना पड़ता है। मंुगराबादशाहपुर - जंघई मार्ग के निर्माण में धांधली व मानक के विपरीत निर्माण करने का आरोप लगाते हुए गुरूवार को गरियांव बाजार के निकट ग्रमीणो ने जम कर बवाल किया । ग्रामीणो का आरोप है की सड़क के निर्माण मे ब्यापक पैमाने पर धांधली की जा रही है । लोगो ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर जांच कराने की मांग की । प्रदर्शन करने वालो मे मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद पांडे. संजय मिश्र सूरज पाण्डेय , रज्जाक अली ,लालचंद रजक ,गोली शुक्ला ,लल्लू गुप्ता ,साबेआलम ,सन्तोष यादव ,दीपक गिरी ,साबीर उर्फ बबलू ,दयाशंकर मिश्रा. विजय चैहान ,दयाशंकर दाढी आदि मौजूद रहे ।

Related

news 4149012954361466580

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item