मड़हे से चोरों ने उड़ाया इंजन
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_418.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के एतमादपुर गांव में बुधवार की रात बरफीलाल के घर से चोर इंजन उठा ले गये। गुरुवार को सुबह परिजनों को जानकारी हुई। चोरी गये इंजन की कीमत 22 हजार बतायी जा रही है। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। बताते हैं कि फसलों की सिंचाई के लिये बरफीलाल बीते वर्ष पंपिंग सेट का इंजन खरीदा था, फसलों की सिंचाई करने के बाद इंजन ठेले से घर लाकर घर के निकट मड़हे में खड़ा कर देते थे। सुबह मड़हे में रखा इंजन गायब देख अवाक रह गये।