बन्द घर के सात कमरों से लाखों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_473.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर -सगरवा गांव में चोरों ने एक हीं मकान के सात कमरों का ताला तोड़कर नकद -जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया। उक्त गांव निवासी ओम प्रकाश दूबे, विजय प्रकाश दूबे, सत्य प्रकाश दूबे पुत्र गौरीशंकर दूबे अपने परिवार के साथ मुम्बई रहते हैं तथा गांव के मकान में ताला बंद रहता था। पड़ोस के लोग हीं घर की देखभाल करते थे। गत मंगलवार को उनके मकान के पास बच्चे गेंद खेल रहे थे कि संयोग से गेंद भुक्तभोगी के छत पर चली गयी। पड़ोस की बच्ची ज्योति शुक्ला गेंद उतारने सीढ़ी से चढ़कर जब छत पर पहुंची तो नीचे देखा कि सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा हुआ था। लड़की ने इसकी सूचना अपने परिवार वालों को दी। पड़ोस के हीं ललित शुक्ला ने मुम्बई फोन करके घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर ओम प्रकाश घर पहुंचे और चोरी की घटना के सम्बन्ध में पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर पड़ताल शुरू कर दिए तथा जिले से डाग स्क्वायड टीम भी बुलाई गई। बादल घटनास्थल से चलकर लगभग एक किलोमीटर दूर लोढ़िया गांव में सड़क जाकर रूक गया। मकान में रहने वाले और दो भाई भी मुम्बई से चल दिए हैं। पूरे परिवार के सदस्यों के अभी तक घर न पहुंचने से चोरी हुई सम्पत्ति की सही जानकारी नहीं मिल पाई है। ओमप्रकाश के अनुसार लाखों रुपये की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है।