मैजिक - बाइक की टक्कर में एक की मौत दो घायल
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_544.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरूवार के दिन लहंगपुर
गेट के समीप वाराणसी से आ रही तेज रफ्तार मैजिक तथा रेहटी से वाराणसी की
तरफ जा रही बाइक से भिड़ंत हो गयी जिससे एक युवक की मौत हो गई । तथा दो
व्यक्ति घायल हो गए । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108
एंबुलेंस द्वारा तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां
डॉक्टरों की टीम ने मोहम्मद सारीक उम्र 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद हबीब निवासी
रेहटी को मृत घोषित कर दिया । तथा नुसरत उम्र 20 वर्ष पुत्र इनामुल्लाह
निवासी रेहटी और मैजिक चालक राहुल तिवारी उम्र 17 वर्ष के गंभीर अवस्था को
देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । एस आई सुरेंद्र दुबे सूचना मिलते
ही अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मैजिक को अपने कब्जे में
ले लिया । तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना की
सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया । घर वालों का रो रो कर बुरा
हाल है ।

