प्रचण्ड बहुमत से सपा का सरकार बनाने का करें काम : ललई यादव
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_353.html
जौनपुर। विधानसभा चुनाव अपने पूरे सबाब पर पहुंच चुका है। जिले के नौ विधान सभाओ पर घोषित सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। सूर्य की पहली किरण निकलने से पहले घर से निकलकर क्षेत्र में जनसम्पर्क करते नजर आ रहे है। शाहगंज सीट पर सपा प्रत्याशी राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ललई भी इस समय सुबह से लेकर देर रात तक चुनाव प्रचार करने में जुटे है।
शैलेन्द्र यादव "ललई "जीत की हैट्रिक लगा चुके है वर्तमान समय में शाहगंज सीट से सपा विधायक भी। वे अपने चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये गये विकास कार्यो योजनाओ को गिनाकर एक बार फिर से अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर रहे है। उन्होने जनता से यह भी कहा कि जिस तरह से 2012 चुनाव में तानाशाह मायावती का तख्त पलटकर सुशासन की सरकार बनाने काम आप लोगो द्वारा किया गया था उसी तरह इसबार भी प्रचण्ड बहुमत से सपा का सरकार बनाने का काम करें। ललई यादव सौरईया, गोबरहा, शहाबुद्दीपुर ,खलसापट्टी, सैदपनौली, नगवा ,गोसाईपुर, चकलालमनपुर, नटौली, काशीराम कालोनी ,सबरहद, इमामपुर, भरौली समेत दर्जनो गांवो में जनसम्पर्क किया।
शैलेन्द्र यादव "ललई "जीत की हैट्रिक लगा चुके है वर्तमान समय में शाहगंज सीट से सपा विधायक भी। वे अपने चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये गये विकास कार्यो योजनाओ को गिनाकर एक बार फिर से अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर रहे है। उन्होने जनता से यह भी कहा कि जिस तरह से 2012 चुनाव में तानाशाह मायावती का तख्त पलटकर सुशासन की सरकार बनाने काम आप लोगो द्वारा किया गया था उसी तरह इसबार भी प्रचण्ड बहुमत से सपा का सरकार बनाने का काम करें। ललई यादव सौरईया, गोबरहा, शहाबुद्दीपुर ,खलसापट्टी, सैदपनौली, नगवा ,गोसाईपुर, चकलालमनपुर, नटौली, काशीराम कालोनी ,सबरहद, इमामपुर, भरौली समेत दर्जनो गांवो में जनसम्पर्क किया।