शिवरात्रि मेले के मद्देनजर त्रिलोचन महादेव मन्दिर का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_697.html
जलालपुर
(जौनपुर )क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन लगने
वाले मेले के मद्देनजर तैयारियो का गुरुवार के दिन मंदिर पर पहुँच कर
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने जायजा
लिया।तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मन्दिर के महन्त पुजारी गिरी को आदेश
दिया कि शिव भक्तो तथा सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर मंन्दिर परिसर मे कोई
दुकान नही लगेगी। ब्यापारियो को प्राथमिक विद्दालय के मैदान मे दुकान लगाने
का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने कहा की मन्दिर परिसर मे
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वालो के बिरुध्द कड़ी कार्यवाही की
जायेगी। शिवभक्तो को दर्शन पूजन मे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके
लिये प्रशासनिक अधिकारीयो के आलावा भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद
रहेंगे।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी केराकत राजकुमार पाण्डेय पुलिस
इंस्पैक्टर नरेन्द्र कुमार सिंह उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग
वर्मा सोनू गिरी चन्दन सेठ ओमप्रकाश गिरी के आलावा मंदिर समिति के
पदाधिकारी मौजूद रहे।