जौनपुर का स्लाटर हाऊस बंद, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्यवाही

जौनपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव के दरम्यान चुनावी सभाओ में खुलकर घोषणा किया था कि मेरी सरकार बनते ही प्रदेश के सभी स्लाटर हाऊस को बंद कर दिया जायेगा। भाजपा को बहुमत तो मिल गया लेकिन अभी सरकार का गठन नही किया गया। इसी बीच नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शेख मोहामिद मोहल्ले में कई वर्षो से वेगैर लाईसंेस की चल रहे स्लाटर हाऊस को आज नगर पालिका प्रशासन ने सील कर दिया है। नगर पालिका ने यह कार्यवाही हाईकोर्ट के आदेश पर किया है। उधर स्लाटर हाऊस को सील करने पहुंची नगर पालिका की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शेख मोहामिद मोहल्ले में काफी अरसे से घनी आबादी में स्थित स्लाटर हाऊस में प्रतिदिन दो सौ से ढाई सौ जानवर काटे जाते थे। जनवरो का खून और कचरा सीधे गोमती नदी में बहाया जाता रहा। इस स्लाटर हाऊस को बंद कराने के लिए स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गप्ता ने पहले नगर पालिका जिला प्रशासन से गुहार लगायी। लेकिन राजनैतिक संरक्षण होने के कारण बंद नही हो सका। थकहार के इन लोगो ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई के दरम्यान पता चला कि इस स्लाटर हाऊस को प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने अनुमति ही नही दिया। स्वच्छ गोमती अभियान के द्वारा 28 सितम्बर 2016 को की गर्यी रिट संख्या 47697/ 2016 पर चीफ होईकोट इलाहाबाद के माननीय मुख्य न्यायायिक ने इसे तत्काल बंद करने का आदेश दिया था। आज नगर पालिका प्रशासन ने स्वच्छ गोमती अभियान के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्लाटर हाऊस को सील कर दिया। इस दरम्यान नगर पालिका प्रशासन को   भारी आक्रोश का सामना करना पड़

Related

news 4701672984888316560

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item