कायस्थ कल्याण समिति चित्रांश बन्धुओं के हित में सदैव कार्य करती है और करती रहेगी

जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति द्वारा शास्त्री नगर में शपथ-ग्रहण समारोह, होली-मिलन समारोह एवं नगर विधायक गिरीश चन्द्र यादव का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया। उक्त अवसर पर नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. अशोक कुमार अस्थाना, उपाध्यक्ष द्वय पद पर राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एवं डा. रवि प्रकाश श्रीवास्तव, महासचिव पद पर शशि मोहन अस्थाना, कोषाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव आलोक रंजन सिन्हा, सचिव विजय श्रीवास्तव, प्रचार सचिव राजेश किशोर श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव पुष्कर श्रीवास्तव, संगठन सचिव विपनेश श्रीवास्तव, सम्प्रेक्षक पद पर ज्ञान चन्द्र श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य डा. अखिलेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अमित खरे, संतोष श्रीवास्तव, गणतंत्र श्रीवास्तव, अमित अस्थाना, युवा अध्यक्ष-ऋषिकेश श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष श्रीमती पिंकी श्रीवास्तव को माननीय विधायक गिरिश चन्द्र यादव जी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
    स्वागत भाषण में अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ कल्याण समिति चित्रांश बन्धुओं के हित में सदैव कार्य करती है और करती रहेगी। इसके पूर्व भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के आरती व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। नवनिर्वाचित नगर विधायक का संस्था के संस्थापक सदस्यों एवं अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मा0 गिरीश चन्द्र यादव जी ने अपने अभिनन्दन एवं स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि मेरे जीत में कायस्थ समाज का बड़ा योगदान है मैं हमेशा कायस्थ समाज का आभारी रहूंगा। विधायक जी का जीवन परिचय सुनील अस्थाना ने कराया।
    उक्त अवसर पर आर.डी. श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, प्रदीप अस्थान, प्रदीप श्रीवास्तव डी.ओ., संतोष श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता, गिरीश श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, डा. मधुलिका अस्थाना, विजय श्रीवास्तव आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही। आभार विजय अस्थाना द्वारा एवं संचालन महासचिव शशि मोहन अस्थाना ने किया।

Related

politics 6068271100279734032

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item