जेसीआई क्लासिक ने चलाया जल संरक्षण का साप्ताहिक अभियान

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में जल संचय, साफ पानी, व सफाई व्यवस्था पर एक सप्ताह का वृहद आयोजन प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन दिवानी न्यायालय परिसर में संस्था के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर पानी जनित रोग व उसके रोक थाम के विषय में संगोष्ठी कराकर अवगत कराया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश प्रताप सिंह ने कहा आज जो जल संकट की स्थिति बनी हुई हैं, ऐसे में सरकार का यह दायित्व है कि वह जल के प्रति ऐसी नीति लाये जो लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेय जल का मौलिक अधिकार दे। संस्था अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने कहा सभी के लिए सफाई व्यवस्था  और स्वच्छ पानी का प्रबन्ध और उपलब्धता तथा दूषण को कम करने के लिए पानी की गुणवत्ता का निरीक्षण करना तथा रसायन या संदूषक को पानी में फेंके जाने रोकना ही इस आयोजन का मकसद है। कार्यक्रम निदेशक श्रवण कुमार ने कहा पानी के पुनः उपयोग के लिए अधिक से अधिक संसाधनो को विकसित करते हुए इसके उपयोग को बेहतर बनाना होगा। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह कप्तान मंत्री, तेज बहादुर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रमेश सोलंकी, घनश्याम ओझा, कुंवर साहब सिंह, ओमप्रकाश पाल, सूर्यबलि पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, बृजेश निशाद, शहंशाह हुसैन, पंकज श्रीवास्तव, प्रकाश मिश्र, सुरेन्द्र मिश्र, देवीप्रसाद पाण्डेय, अरविन्द सिंह, हंसराज चैधरी, रामकिशोर यादव, राजेश यादव, आदि वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जेसी हिमांशु श्रीवास्तव व अभिताश गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

news 4884754662316059733

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item