योगी द्वारा सीएम पद का शपथ लेते ही झूम उठे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_145.html
जौनपुर। आज हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी होने के बाद जिले के हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने जमकर खुशियों का इजहार किया। पटाखे फोड़े ढ़ोल नगाड़े के धुन पर जमकर नाचे। इस दरम्यान एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाईयां दी।
जलालपुर चैराहे के पास का नाजारा आज होली के माहौल में दिखाई दिया। जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर के नेतृत्व में भारी संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी और भाजपा के कार्यकर्ताओ ने खुब जश्न मनाया। अबीर गुलाल लगाया मिठाई बाटी और ढोल नगाड़े के साथ जमकर नाचते हुए हर हर मोदी हर हर योगी के नारे लगाये।
जलालपुर चैराहे के पास का नाजारा आज होली के माहौल में दिखाई दिया। जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर के नेतृत्व में भारी संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी और भाजपा के कार्यकर्ताओ ने खुब जश्न मनाया। अबीर गुलाल लगाया मिठाई बाटी और ढोल नगाड़े के साथ जमकर नाचते हुए हर हर मोदी हर हर योगी के नारे लगाये।