तैयारियां मुकम्मल, चुनाव परिणाम शनिवार को

जौनपुर। विधानसभा चुनाव में पड़े मतों की गणना 11 मार्च को सुबह आठ बजे से मण्डी समिति चौकिया मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जाएगी। मतगणना को निष्पक्ष संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीनों को स्ट्रांग रूम से प्रेक्षकों की निगरानी में निकाला जाएगा। मतगणना के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बताया गया है कि मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम में रखे इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीनों को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अफसरों द्वारा गणना के लिए शनिवार को सुबह 7.30 बजे निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षकों की मौजूदगी में खोलकर निकाला जायेगा। साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी ।विधानसभा चुनाव में अब परिणाम का वक्त करीब आ चुका है।  मतगणना एजेंट, प्रत्याशी तथा गणना कार्मिक मण्डी समिति के अलग-अलग द्वार से प्रवेश करेंगे। मतगणना के दिन विजयी जुलूस निकालने, ढोल-नगाड़े बजाने एवं आतिशबाजी चलाने सहित शराब की दुकानें खोलने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।गणना कार्य के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबिलें तथा एक टेबिल आरओ के लिए अलग लगाई जाएगी। प्रत्येक विधानसभा में 15 टेबिले लगेंगी। एक गणना टेबिल पर गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्बर तथा एक चतुर्थ श्रेणी गणना सहायक लगाया जाएगा। मतगणना के 684 कर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें 10 प्रतिशत कर्मी आरक्षित रखे गये है। 504 कर्मी मतों की गणना करेगें 180 कर्मी रिजर्व है। इसके अलावा प्रति विधान सभावार 19 टेबल लगाया जा रहा है। तीन टेबल रिजर्व गणना कर्मियों के लिए होगा। कुल 171 टेबल लगाय गये है। जिसमें 126 पर गणना होगी। सदर विधान सभा में 30,बदलापुर , मल्हनी, जफराबाद ,शाहगंज व मुंगराबादशाहपुर में 27-27 मछलीशहर में 29, मड़ियाहूं में 25, केराकत में 35 चक्र में गणना पूरी होगी। एक टेबल पर चार मतगणना कर्मी रहेगें। 

Related

politics 2377619856447784281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item