बादल बढ़ा रहे किसानों की धड़कन

जौनपुर। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से लोग-बाग भी अब परेशान होने लगे हैं। मौसम में गर्माहट से लोगों को ठंड से तो काफी हद तक राहत मिल गई पर आसमान में रह-रह कर छा जा रहे बादल से चिता भी बढ़ जा रही है। इसमें बादल खासकर किसानों के लिए तो और भी परेशानी का कारण बन जा रहा है। शनिवार के बाद रविवार की सुबह भी आसमान में बादल छा रहे जिससे लगभग पूरे दिन धूप-छांव का खेल चलता रहा। इस तरह के मौसम से किसान काफी हद तक डर गए हैं। मौसम में बादल छाने व बारिश होने के बाद फसलों को जबर्दस्त नुकसान होने की संभावना बढ़ सकती है। बादल की वजह से फसलों में कीट-पतंगों के लगने की संभावना भी बढ़ जाएगी। दो दिनों के मौसम से ही लाही आदि कीट जबर्दस्त ढंग से गिरने लगे हैं। इसमें खासकर दलहनी व तिलहनी फसलों पर तो लाही आदि कीट और भी तेजी से लग रहे हैं। इस तरह की स्थिति में फसलों को काफी नुकसान भी होगा। हालांकि मौसम में बदलाव की वजह से रविवार को तापमान भी काफी हद तक उपर चढ़ गया।   ऐसे में मौसम अब पूरी तरह गर्म होने लगा है जिससे लोग तेजी से बीमार भी पड़ने लगे हैं। यही नहीं मौसम में गर्माहट के बाद मच्छरों का प्रकोप भी काफी हद तक बढ़ गया है। शहर से लेकर गांवों तक में मच्छर लोगों को परेशान करने का काम शुरू कर दिए हैं। इस तरह लोगों को ठंड से तो निजात मिल गई पर मौसम के करवट लेने से अन्य दिक्कतें भी बढ़ गई हैं  ।

Related

news 2689350284815864207

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item