संदिग्ध परिस्थितियों मे विवाहिता ने आग लगाकर दी जान
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_764.html
जलालपुर(
जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहगाजर गांव के दलित बस्ती मे रविवार की
शाम को दो बच्चों की मां ने आग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। पुलिस
ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
बताते है कि सुनीता देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी शैलेंद्र कुमार निवासी लोहगाजर
दिल्ली मेअपनी पत्नी को साथ लेकर रोजी-रोटी के लिए छोटा मोटा काम करता
है। रविवार के दिन जब वह दिल्ली जाने के लिए तैयार हुआ तो पत्नी भी साथ
जाने की जिद करने लगी ।परन्तु उसने साथ ले जाने से इन्कार करते हुए दिल्ली
चला गया। यह बात उसकी पत्नी को नागवार लगी ।घर के अन्दर उसने अपने ऊपर
मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली । घर के अन्दर से धुआ उठता देख पास
पड़ोस के लोग जुड़ गयेऔर घर का दरवाजा तोड़ कर उसको बाहर निकाला तब तक उसकी
घटना स्थल पर मौत हो चुकी थी।विवाहिता राज 6 वर्ष तथा प्रियांशी 7 वर्ष। वह
दो बच्चो की माँ थी।सूचना पर पहुचे पुलिस इंसपैक्टर नरेन्द्र कुमार सिंह
ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेज
दिया।परिजनो मे कोहराम मच गया तथा गाँव मे शोक की लहर फैल गयी।