चित्रकला के माध्यम से जगाया स्वच्छ जल की अलख
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_929.html
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के जल सप्ताह अभियान के तीसरें दिन वाईपी इन्टरनेशनल स्कूल मंे छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छ जल व सफाई व्यवस्था पर संदेश देते हुए अगली पीढ़ी के लिए जल संचय की बात बताई गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने बताया जल जनित बिमारियाँ अशुद्ध पेयजल वाले क्षेत्रों से उत्पन्न होती हैं। भारत के गाँवों व शहरों बस्तीयों में शौचालय की कमी तथा खराब सफाई व्यवस्था के कारण आधे से ज्यादा आबादी खुले में शौच करती हैं।एक अनुमान के मुताबिक यदि स्वच्छ पेयजल स्वच्छ व बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया कराई जाये तो प्रत्येक 20 सेकेन्ड में एक बच्चे की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम निदेशक श्रवण कुमार ने कहा आधारभूत सुविधाओं में सुधार कर रूग्णता और बिमारियों को 80 फीसदी तक कम किया जा सकता हैं। विद्यालय प्रबन्धक शिवम सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर देखें तो सम्पूर्ण विश्व में लगभग दो अरब लोग दूषित जल जनित रोगों की चपेट में ही इसके आलावा लगभग प्रतिवर्ष पचास लाख लोग गन्दें पानी के इस्तेमाल के कारण मौत के मुँह में समा जाते हैं। कार्यक्रम में शिवम सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, राजीव साहू, यश गुप्ता, प्रदीप सेठ, श्याम जी आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में सचिव अभिताष गुप्ता ने विद्यालय प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।