ग्रामीण खुद नालियों की सफाई करने पर विवश
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_402.html
जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड अन्र्तगत स्थित गांव सादात मसौड़ा (कजगांव) की जनता गंदगी के साम्राज्य से कराह रही है। इस बाजार में चारो ओर समस्याओं का अम्बार लगा हुआ। जनता द्वारा कई बार समस्याओं के निवारण हेतु ग्राम प्रधान का ध्यान आकृष्ट कराया गया परन्तु ग्राम प्रधान द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया। सफाई के अभाव में नालियां कचरों से पटी हुई है। वर्षो पूर्व बनायी गयी नालियां जगह-जगह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गयी है। कुछ दुकानदारों ने नालियों पर अतिक्रमण भी कर रखा है। नालियां क्षतिग्रस्त होने के कारण सारा पानी सड़क पर बहता है जिससे हमेशा क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है। यहां पर ठेला लगाकर रोजी रोजगार करने वाले दुकानदार भी अपना कचरा नालियों में फेंक कर गंदगी के साम्राज्य के विस्तार में सहयोग दे रहे है जिन पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक है। नालियों की सफाई न होने के कारण पड़ोस के लोग एवं दुकानदार भी गंदगी की दुर्गन्घ से परेशान रहते है। सड़के क्षतिग्रस्त हो गयी है जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई उठानी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में सफाई कर्मियों का अभाव सा है। कोई जान ही नहीं पाता कि इस गांव में सफाई कर्मी नियुक्त हैं भी या नहीं। आज तक गांव में एक भी सफाई कर्मी को सफाई कार्य करते हुए नहीं देखा गया जिससे बाजारवासियांे को खुद अपने हाथों से सफाई कार्य करना पड़ता है।