न खम्भा न तार बिजली का बिल आया कई हजार

जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड अन्र्तगत स्थित हौज गांव के ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन मिले बिना ही विद्युत विभाग द्वारा हजारों रूपये का बिल भेजे जाने से ग्रामीणों में हडकम्प मचा हुआ है। बताया जाता है कि राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजना के अन्र्तगत वर्ष 2014 से विद्युत विभाग द्वारा गांव में विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। गांव में जगह-जगह विद्युत पोल लगाकर तार खींच दिये गये हैं तथा गांव के प्रदीप सिंह, राजून सिंह, राजेन्द्र चैहान, आशा देवी, सन्तोष सिंह, रामचन्दर कन्नौजिया, यसवन्त चैहान, राजेश चैहान, सत्यदेव चैहान, रघुवंश चैहान, रीना देवी, प्रमिला चैहान, बेबी, मनीषा, पूनम सहित दर्जनों बी0पी0एल0 कार्ड धारियों सें राशन कार्ड की छायाप्रति लेकर लोगों के यहां मीटर भी लगा दिये गये हैं परन्तु खींचे गये विद्युत तारों में आज तक विद्युत प्रवाहित नहीं की गयी। दो दिन पूर्व जब ग्रामीणों के पास तीन हजार दो सौ सत्ताइस रूपये का विद्युत बिल पहुॅचा तो ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों में जितनी मुॅह उतनी बातें होने लगी। जिलाधिकारी जौनपुर को उपरोक्त प्रकरण की जाॅच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने विषयक प्रेषित किये गये प्रार्थना पत्र में समाजसेवी रतन सिंह परमार ने बताया है कि गांव के कुछ स्थान अभी भी विद्युतीकरण से वंचित है, और कार्य अधूरा है, जिसके कारण 60 प्रतिशत घरों में अभी तक बिजली नहीं पहुॅच सकी है। उन्होंने जिलाधिकारी जौनपुर एवं विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से गांव के अधूरे विद्युतीकरण के कार्य को पूरा कराने तथा बगैर कनेक्शन किये ही ग्रामीणों के पास भेजे गये बिजली के बिल को निरस्त कराने की मांग की है।

Related

news 412093067813141977

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item