परीक्षा की तैयारी में टोटकों का सहारा

  जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आगाज होने से पहले ही परीक्षार्थी परेशान हो गए हैं। अधिक से अधिक अंक लाने के लिए परीक्षार्थी अब टोटकों का सहारा ले रहे हैं। ताकि परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त किए जा सकें। होली के त्योहार के बाद सोलह मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए विभागीय अधिकारी तैयारियां कर चुके हैं। नकलविहीन परीक्षा हो सके, इसके लिए सचल दल आदि की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी इन दिनों परेशान हैं, क्योंकि देहात क्षेत्र के वित्तविहीन परीक्षा केंद्रों पर जमकर नकल होती है। वही  उसके उलट शहर के परीक्षा केंद्रों पर सख्ती रहती है। परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए परीक्षार्थियों ने मंदिरों में पूजा-पाठ के साथ ही टोटकों का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है। कुछ परीक्षार्थी भगवान की फोटो तो कुछ किताबों में मोरपंखी रखकर पढ़ाई कर रहे हैं।

Related

politics 8856759123549605270

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item