हाइवे पर शराब ठेके हटाने की उलटी गिरती शुरू

जौनपुर। हाईवे पर खुले ठेकों को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का काउंट डाउन शुरू हो गया है। जिले के अधिकांश ठेके हाईवे पर ही खुले हैं और उन्हें बंद करने के बाद दूसरे स्थान पर खोलने के आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए हैं। हालांकि जिले में बहुत कम संख्या में ठेका संचालकों ने दूसरी जगह शिफ्ट करने का रिमाइंडर भेजा है। ऐसे में ठेका संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार 31 मार्च तक हाईवे पर खुले अंग्रेजी और देशी शराब के ठेकों को बंद करने का आदेश दिया हुआ है। इन आदेशों के पालन करने का काउंट डाउन शुरू हो गया है। जिले में सैकड़ों शराब व बीयर के ठेके हाईवे पर संचालित हो रहे हैं। ऐसे में यहां पर शराब पीने के बाद अक्सर मारपीट के बाद, सड़क हादसों की सूचना पुलिस को मिलती रहती है। ऐसे में इन शराब के ठेकों को बंद कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी गाइड लाइन जारी की है। 31 मार्च तक हर हाल में हाईवे पर खुले हुए शराब के ठेकों को बंद कर ऐसे स्थानों पर शिफ्ट करने का काम किया जाना है, जहां से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर सड़क या यातायात नहीं चलता हो। ऐसे में आबकारी विभाग ने हाईवे पर संचालित हो रहे शराब के ठेकों को नोटिस भेजकर उन्हें दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का नोटिस जुलाई माह में भेज दिया था। जुलाई माह में मिले नोटिस के अनुपालन में करीब एक दर्जन शराब के ठेकों ने ही अभी तक दूसरी जगह शिफ्ट होने का रिमाइंडर भेजा है।

Related

news 5232972305313747605

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item