जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना चुनौती: मुन्ना
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_597.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरूण कुार सिंह मुन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को शपथ लेने के बाद बधाई दिया। उन्होने जौनपुर के विधायक गिरीश यादव को मंत्री बनाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी को बधाई दिया। उन्होने कहा कि जिले के विधायक को मंत्रिमण्डल में स्थान देकर इसके विकास का रास्ता खोल दिया है। कांग्रेस के नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस मुददे पर व्यापक समर्थन दिया है उनकी अपेक्षाओं को पूरा किया जाय। उन्होने आशा व्यक्त किया कि प्रदेश का चहुमुखी विकास के साथ कानून व्यवस्था मजबूत होगी। जनता को भाजपा से बड़ी आशायें है और उसे पूरा करना पार्टी के लिए चुनौती होगी।