खून से लतपथ मिला घर में युवक का शव

 जौनपुर। जिले के खेतासराया  थाना क्षेत्र के  जमदहाँ गांव में घर के  अन्दर शनिवार की रात एक युवक का शव खून से लतपथ पाया गया। उक्त गांव निवासी 26 वर्षीय अजीज उर्फ उजैर पुत्र मोहम्मदे अंजर  वर्ष बीती रात अपने घर में रोज की भाँति सो रहा था घर के अन्दर से दरवाजा बन्द था। सुबह होते परिवार वालों ने देखा की घर के एक तरफ रूम से बाहर उक्त युवक का शव खून से लतपथ पड़ा था जिसकी गर्दन आधे से अधिक कटी हुई थी पास में एक लकड़ी काटने वाली आरी पड़ी हुई थी जिसमे खून लगा हुआ था । देखते ही परिवार में हड़कंप मच गया भारी संख्या में लोग एकत्र होगये उक्त युवक तिलकधारी सिंह महाविद्यालय से एम काम की परीक्षा पिछले वर्ष पास किया था परिवार वालों का मानना है कि उक्त युवक मानसिक रोगी था उसी के चलते ऐसा किया साथ में एक सोसाइट नोट भी मिला जो परिवार  को माफी नामा के लिए लिखा गया था । पुलिस का मानना है इतनी निर्मम आत्महत्या कोई नही कर सकता । हत्या और आत्महत्या के बीच गुत्थी उलझी हुई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया सी0 ओ0 शाहगंज मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली । घटना की छानबीन जारी है पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद स्तिथि स्पस्ट हो पायेगी।

Related

news 1900348511254489356

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item