जब बजने लगा बैक का सायरन
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_537.html
जौनपुर। केराकत तहसील मुख्यालय पर थाने से 100 मीटर दूर स्थित इलाहाबाद बैक में शुक्रवार को रात 9 बजे सायरन बजने लगा तो आस पास के लोग अनहोनी की आशंका से ग्रसित हो गये लेकिन पुलिस और बैक कर्मी वहां नहीं पहुंचे। सायरन बजने की सूचना किसी ने बैक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय निवासी चकरारेत को दिया तो वह तीन किलोमीटर दूर से साइकिल द्वारा बैक पहुंचकर बज रहे सायरन को बन्द किया। उसने बताया कि तकनीकि खराबी से सायरन बजने लगा था।