नाले में पलटी बैगनार, तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_817.html
जौनपुर। केराकत मार्ग पर मुफतीगंज के समीप नाले में एक शनिवार को दोपहर में एक बैगनार पलट कर क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार तीन लोग चोटिल हो गये। बताते हैं कि जौनपुर-केराकत मार्ग पर मुफतींगज के पास नाले में असंतुलित होकर एक बैगनार पलट गयी। आस के पास के लोगों ने तीनों घायलों को किसी प्रकार निकालकर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया । बताते हैं कि एक साल में इस नाले में सात वाहन जाकर पलट चुके है।