व्यापारी नेता के पुत्र की पिटाई के खिलाफ लामबंद हुआ उद्योग व्यापार मण्डल
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_692.html
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधिमण्डल
शनिवार को जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय से मिला और बीते 12 मार्च को नगर के
सुतहट्टी तिराहे पर जिला महामंत्री अशोक साहू के पुत्र अनिल साहू को शहर
कोतवाली के सिपाही गजाधर मिश्र द्वारा अमानवीय एवं क्रूरतापूर्वक बेल्ट से
पिटाई करने के साथ ही रंगदारी वसूलने की लिखित शिकायत किया।
जिलाध्यक्ष
श्री जायसवाल ने उक्त प्रकरण की जांच कर दोषी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज
करने एवं निलम्बित करने की मांग करते हुये कहा कि इस व्यापारी घटना से
पुलिस के प्रति लोगों में भय व्याप्त हो गया है। सभी व्यापारियों ने कहा कि
इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने
पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिये बाध्य होऊंगा।
इसी
क्रम में नगर अध्यक्ष अनवारूल हक ने कहा कि पुलिस की यह क्रूरता
अंग्रेजियत की याद दिलाती है। युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह व युवा नगर
अध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच विश्वास एवं भरोसे का
रिश्ता कायम होना चाहिये तभी कानून व्यवस्था ठीक हो सकती है।
प्रतिनिधिमण्डल
में अशोक साहू, संजय केडिया, संजीव साहू, शहजादे खां, शिव कुमार साहू,
सुरेन्द्र जायसवाल, दानिश सिद्दीकी, कमालुद्दीन अंसारी, अमरनाथ मोदनवाल,
गुलजारी लाल साहू, शाहिद मंसूरी, सुभाष अग्रहरि, राजेश जायसवाल, तारिक
अनवर, दानिश सिद्दीकी, मो. अंसार, राजेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, रफीक
मंसूरी, हेमंत जायसवाल, हेम सिंह, अजील सिद्दीकी, नन्द लाल यादव, जीशान खां
सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।