चोरी में पुलिस ने नहीं की कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_835.html
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चैकी अन्तर्गत नईगंज में एक महिला के कमरे से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह के बाद कोई कार्यवाही नही किया। बताते हैं कि नीलम विश्वकर्मा पुत्री ठाकुर प्रसाद विश्वकर्मा ग्राम नवा पोस्ट रानी सराय जिला बलरामपुर काफी समय से नयीगंज में डॉक्टर अरुण मिश्रा के बगल मकान में फस्र्ट फ्लोर पर भाडे के कमरे में रहती और बदलापुर पड़ाव पर बाजार कोलकाता बाजार में गार्ड की नौकरी है। बीते रविवार को रोज कीे तरह वह ड्यूटी पर चली गयी। वापस आने पर कमरे का ताला खोलकर देखा तो बगल के कमरे में एक दरवाजा लगा है जो खुला पाया गया । पर्स मैं रखा 6000 रुपए व कान की बाली गायब थी । इसकी सूचना सराय पोख्ता पुलिस चैकी को दी गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।