सद्भावना क्लब ने की गोष्ठी
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_562.html
जौनपुर।
सद्भावना क्लब द्वारा विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नारी सशक्तिकरण
पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां श्रीमती रेनू बैंकर ने कहा कि नारी बिना इस
सृष्टि की कल्पना संभव नहीं है। इसी क्रम में मीरा बरनवाल ने कहा कि आज
नारियां हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। चाहे वह हवाई जहाज चलाना हो
या टेªन चलाना हो। डा. सरोज उपाध्याय ने कहा कि अपनी बेटियों को इस लायक
बनायें कि किसी भी परिस्थितियों में वे निपटने को तैयार रहें। श्रीमती शैल
मौर्या ने कहा कि शक्ति की देवी मां दुर्गा, विद्या की देवी मां सरस्वती
एवं धन की देवी मां लक्ष्मी भी स्त्री ही हैं। इस अवसर पर डा. कुसुम
द्विवेदी, सरोज जायसवाल, मिथिलेश जायसवाल, सोनू गुप्ता, शकुंतला बैंकर,
सीमा देवी, आस्था यादव, शिल्पा बैंकर आदि मौजूद रहीं।